New Honda Amaze को इस साल के अंतिम तक बाद अपडेट मिलेगा नई Honda Amaze के अगली पीढ़ी के रूप में आने की उम्मीद है उन्हें पहली बार एक परीक्षण खच्चर के दौरान देखा गया था। परीक्षण के दौरान इसे फिर से खोजा गया पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह कॉन्पैक्ट सेडान फॉर्म में उपलब्ध रहेगी। साथी होंडा सिटी की तरह विकास होगा। हम आपको बताते हैं कि टेस्ट के दौरान होंडा अमेज के कौन से नए फीचर सामने आए। टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई होंडा अमेज का डिजाइन नया हो सकता है लेकिन इसमें मौजूद मॉडल से कुछ समानताएं होगी। इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी देखने के लिए इस आर्टिकल से अंत तक बने रहिए।
New Honda Amaze का डिजाइन
टेल लैंप में नया डिजाइन दिख रहा है लेकिन मौजूदा समय में मॉडल के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स बरकरार रहेंगे।सबसे बड़ा तगड़ा अपडेट Car के अंदर देखने को मिलेगा। होंडा इस बार 360 डिग्री कैमरा लेवल 2 ADAS, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पावर ड्राइवर सीट, वेंटीलेटेड फ्रंट सिट्स और सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स जोड़ सकती है।
New Tata Harrier कार मज़ा रही है बवाल… सुपरहिट फीचर्स के साथ जाने इसकी कीमत क्या है? जानकारी यहां देखें।
New Honda Amaze इंटीरियर में बदलाव
सबसे बड़ा तगड़ा अपडेट Car के अंदर देखने को मिलेगा। होंडा इस बार 360 डिग्री कैमरा लेवल 2 ADAS, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पावर ड्राइवर सीट, वेंटीलेटेड फ्रंट सिट्स और सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स जोड़ सकती है।
New Honda Amaze में पावरफुल इंजन और CNG
इसमें होंडा का 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इससे पांच स्पीड मैनुअल ट्रेस्मिशन या सीवीटी से जोड़ा जाएगा। फीचर्स के साथ -साथ, होंडा को सीएनजी पावर देने पर भी ध्यान देना होगा. फिलहाल सीएनजी फिटमेंट डीलर्स के स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन अगर होंडा को मारुति और हुंडई के साथ खड़े मुकाबले में बने रहना है,तो यह फैक्ट्री – फिटेड ऑप्शन होना चाहिए।
New Honda Amaze की बाज़ार में चुनौती
Honda Amaze के सेगमेंट में अब सिर्फ मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा ही बची है, इसीलिए होंडा के मुकाबले कड़ा होगा। उसके अलावा इसे मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैजा और हुंडई i20 जैसी लोकप्रिय हॅचबेक कारो से भी टक्कर लेनी होगी।
Tata Nexon EV 2024 ने हुआ नए बदलाव कीमत जानकर हो जाओगे हैरान
Hyundai Verna अपने स्लिम लुक्स और स्टाइलिश डिजाइन से दिवाना कर देगी, जानिए इसकी कीमत!
लॉन्च हुआ Yamaha RX100 , 225cc का Best Engine और 120km/h का Top Speed वाला सबसे सस्ता बाइक, जल्दी देखें क़ीमत और फीचर्स
New Honda Shine 125 : शानदार लुक में लॉन्च हुई हौंडा की यह दमदार बाइक, डिजाइन और फीचर्स ऐसे के देखते रह जाओगे, जल्दी देखें डिटेल्स।।
New Honda Amaze Price
New Honda Amaze की कीमत की शुरुआत 7.50लाख रुपए से 9.96 लाख रुपए हो सकती हैं। इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर इंजन से लैस हो सकता है जो 89bhp पावर और 110 का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।Honda Amaze के सेगमेंट में अब सिर्फ मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा ही बची है, इसीलिए होंडा के मुकाबले कड़ा होगा। उसके अलावा इसे मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैजा और हुंडई i20 जैसी लोकप्रिय हॅचबेक कारो से भी टक्कर लेनी होगी।
New Honda Amaze launch date in India
भारत में होंडा अमेज की टेस्टिंग अच्छी चल रही है ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इसे 2024 के अंतिम तक भारत में लॉन्च कर देगी भारत में लांच होने के बाद इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैज़ा और हुंडई i20 से होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा अमेज को दिसंबर 2024 तक लांच कर दिया जाएगा। यह कार बहुत ही शानदार होने वाली है। यह कार बजट फ्रेंडली होने वाली है।इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।सबसे बड़ा तगड़ा अपडेट कर के अंदर देखने को मिलेगा। होंडा इस बार 360 डिग्री कैमरा लेवल 2 ADAS, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पावर ड्राइवर सीट, वेंटीलेटेड फ्रंट सिट्स और सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स जोड़ सकती है।
आपको यह जानकारी कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। और इसी प्रकार के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट से जुड़े रहिए।
3 thoughts on “New Honda Amaze : इस साल के आख़िर में धूम मचाने आ रही है होंडा की यह दमदार एसयूवी”