New Honda Shine 125: हमारे देश के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल की ओर से New Honda Shine 125 को लांच किया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कंपनी की ओर से साइन 125 बाइक में क्या खुफिया दी गई है और इसे किसी कीमत पर खरीद सकते हैं।
New Honda Shine 125 Design
इस बाइक में हैलोजेन हैडलैम्प के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर, इंजन स्टार/ स्टॉप स्विच और हैलोजन टेल लाइट मिलता है। 18 इंच के एलॉय व्हील एस के साथ-साथ इस बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
New Honda shine 125 Engine And Performance
यदि हम इस बाइक के इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक में नए Real Driving Emissions नॉर्म्स के तहत अपडेट किए गए 125cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का इंजन 103hp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को इंजन से पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कंपनी के इंजन में घर्षण को कम करने के लिए फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजिकल इस्तेमाल किया गया है। जिससे इंजन में टेंपरेचर को कम रखने में मदद मिलती है।
New Honda Shine 125 Mileage
न्यू Honda Shine 125 का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
New Honda Shine 125 Feature
नहीं होंडा शाइन 125 में कंपनी ACG Silent Start मोटर दे रही है ,जो बिना तेज आवाज के इंजन को स्टार्ट कर देता है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
New Honda Shine 125 Specification
यदि हम New Honda Shine 125की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जापानी मोटरसाइकिल कंपनी ने शेन 125 के लेटेस्ट मॉडल को बीएस6 ओबीडी2 Compliant 125 सीसी पीजीएम एफआई इंजन की पावर के साथ लांच किया गया है। इसमें Enhanced Smart Power या ईएसपी फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा न्यू होंडा शाइन 125 सीसी इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई सारे अपग्रेड किए गए हैं।
Also read this
New Hero Splendor EV Price in India &; launch date: एक बार चार्ज करने पर 240 किलोमीटर तय करेगी
New Honda Shine 125 Launch
Honda Shine Honda Motorcycle & Scooter India और बांग्लादेश होंडा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित एक 125 सीसी मोटरसाइकिल है जिसे पहली बार भारत में 2006 में पेश किया गया था। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह 125 सीसी मोटरसाइकिल्स में से एक है।
New Honda Shine 125 Price
यदि हम होंडा शाइन की कीमत की बात करें तो इस 125 में दो वेरिएंट आती है जिसमें पहले है डिस वेरिएंट और दूसरा है ड्रम वेरिएंट शामिल है। यदि हम डिस वेरिएंट की कीमत के बात करें तो इसमें कीमत 83,800 रुपए है। और ड्रम वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत₹79800 है।
New Honda Shine 125 निष्कर्ष
Honda Shine एक mileage bike है जो 2 वेरिएंट और पांच रंगों में उपलब्ध है। होंडा शाइन 123.94 सीसी bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 10.59bhp की शक्ति और 11Nm का टॉर्क जनरेट करती है आगे और पीछे दोनों धर्म ब्रेक के साथ होंडा शाइन दोनों पारियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।यदि हम New Honda Shine 125की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जापानी मोटरसाइकिल कंपनी ने शेन 125 के लेटेस्ट मॉडल को बीएस6 ओबीडी2 Compliant 125 सीसी पीजीएम एफआई इंजन की पावर के साथ लांच किया गया है। इसमें Enhanced Smart Power या ईएसपी फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा न्यू होंडा शाइन 125 सीसी इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई सारे अपग्रेड किए गए हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहिए धन्यवाद।
2 thoughts on “New Honda Shine 125 : शानदार लुक में लॉन्च हुई हौंडा की यह दमदार बाइक, डिजाइन और फीचर्स ऐसे के देखते रह जाओगे, जल्दी देखें डिटेल्स।।”