Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India & Specification: AI फीचर्स के साथ लांच हुआ,सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन…

Samsung Galaxy Z Fold 6: फोल्डेबल फोन की बात आती है तो सबसे ज्यादा भरोसा सैमसंग पर ही जताया जाता है। कंपनी ने आज अपने इन्हें मुड़ने वाले स्मार्टफोन की नई जनरेशन को पेश करते हुए, Samsung Galaxy Z Fold 6  और Galaxy Z Flip 6 इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए अंत तक बन रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy Z Fold 6 price in India

 Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India : Galaxy Z Fold 6 की बात की जाए तो भारतीय बाजार में तीन मेमोरी वेरिएंट में आए हैं। इसमें 256 जीबी, 512 जीबी और साथ ही 1tb स्टोरेज दी गई है तथा यह तीनों ही मॉडल 12 जीबी राम सपोर्ट करते हैं । कीमत की बात करें तो इस वेरिएंट को क्रमशः 164, 999रूपए , 176,999 रुपए , और 200,999 रूपए में लॉन्च किया गया है।

Offers & EMI

  • Samsung Galaxy Z Fold 6 पर ऑफर्स भी दासु ले गए हैं एक्सचेंज के तहत पुराना सैमसंग फ्लैगशिप फोन देने पर कंपनी की ओर से ₹50000 का बेनिफिट दिया जा रहा है।
  • सैमसंग अपग्रेड स्कीम के तहत यूजेस ₹8000 का डिस्काउंट पा सकते हैं वहीं इसके विकल्प में  बैंक कार्ड पर भी ₹8000 का कैशबैक प्राप्त होगा ग्रह किन दोनों में से किसी भी एक स्कीम का फायदा ले सकेंगे।
  • 999 रुपए एक्स्ट्रा चुका कर 14,999 की वैल्यू वाला डिस्प्लेसमेंट पैक लिया जा सकता है जिसमें फोन डिस्प्ले या किसी भी मोबाइल पोर्ट को साल में दो बार मुफ्त में बदलवाया जा सकेगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 को 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specification:

Android 14 के साथ लांच होने वाला स्मार्टफोन में कई सारी खुबिया है .अगर आप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक Samsung Galaxy Z Fold 6 Specification और प्राइस जरूर देखें क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दीया गया है।साथ ही 5G जैसा कई features मिल रहे हैं जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Feature Details
Sim Type Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim Yes
Sim Size Nano+Nano SIM
Device Type Smartphone
Release Date July 10, 2024
In The Box Handset, Data Cable (C to C), Sim Ejection Pin, Quick Start Guide, Protection Film (Main Screen Only)
DESIGN  
Dimensions 132.6 x 153.5 x 5.6 mm
Weight 239 g
Colors Navy, Silver Shadow, Pink, Black, White
DISPLAY  
Type Color LTPO AMOLED Screen (16M Colors)
Touch Yes
Size 7.6 inches, 1856 x 2160 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio 23.1:9
PPI ~ 374 PPI
Screen to Body Ratio ~ 91%
Glass Type Gorilla Glass Victus 2
Features 2600nits Brightness
Notch Yes, Punch Hole
Foldable Display Yes
Dual Display Yes, Dynamic AMOLED 2X, 6.3 inches, 968 x 2376 pixels, 120Hz, 1600 nits (peak), Gorilla Glass Victus 2
MEMORY  
RAM 12 GB
Storage 256 GB
Storage Type UFS 4.0
Card Slot No
CONNECTIVITY  
GPRS Yes
EDGE Yes
3G Yes
4G Yes
5G Yes
5G Bands FDD Sub6: N1(2100), N2(1900), N3(1800), N5(850), N7(2600), N8(900), N12(700), N20(800), N25(1900), N26(850), N28(700), N66(AWS-3), TDD Sub6: N38(2600), N40(2300), N41(2500), N77(3700), N78(3500)
VoLTE Yes, Dual Stand-By
Vo5G Yes
Wifi Yes, with wifi-hotspot
Wifi Version 802.11a/b/g/n/ac/ax 2.4GHz+5GHz, HE160, MIMO, 1024-QAM
Bluetooth Yes, v5.3, A2DP, LE, aptX HD
USB Yes, USB-C v3.2
USB Features USB Tethering, USB on-the-go, USB Charging
EXTRA  
GPS Yes, with A-GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS
Fingerprint Sensor Yes, Side
Face Unlock Yes
Sensors Accelerometer, Barometer, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor
3.5mm Headphone Jack No
NFC Yes
Water Resistance Yes, 1.5 m up to 30 min
IP Rating IPX8
Extra Features E-sim Support, Stereo Speakers, AI Mobile (Galaxy AI), Photo Assist, Chat Assist, Browsing Assist
CAMERA  
Rear Camera 50 MP 23mm, 1.0µm, f/1.8 (Wide Angle)
  10 MP 66mm, 1.0µm, f/2.4 (Telephoto)
  12 MP 123˚, 12mm, 1.12µm f/2.2 (Ultra Wide)
Features AR Zone, Bixby Vision, Dual Recording, Food, Hypermaps, Macro, Night, Panorama, Photo, Portrait, Portrait Video, Pro, Pro Video, Single Take, Video, Optical Zoom 3x, Optical quality Zoom 2x, Digital Zoom up to 30x
Video Recording 8K @ 30 fps UHD, 4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD, 720p @ 960 fps HD
Flash Yes, LED
Front Camera Punch Hole 4 MP 26mm, 2.0µm, f/1.8 (Wide Angle)
  10 MP 24mm, 1/3″, 1.22µm f/2.2 (Wide Angle)
Front Video Recording 4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD
TECHNICAL  
OS Android v14
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU 3.39 GHz, Octa Core Processor
Core Details 1xCortex-X4@3.3 GHz & 5xCortex-A720@3.2 GHz & 2x Cortex-A520@2.3 GHz
GPU Adreno 750 (1 GHz)
Java No
Browser Yes
MULTIMEDIA  
Email Yes
Music MP3, M4A, 3GA, AAC, OGG, OGA, WAV, AMR, AWB, FLAC, MID, MIDI, XMF, MXMF, IMY, RTTTL, RTX, OTA, DFF, DSF, APE
Video MP4, M4V, 3GP, 3G2, AVI, FLV, MKV, WEBM
FM Radio No
Document Reader Yes
BATTERY  
Type Non-Removable Battery
Size 4400 mAH
Fast Charging Yes, 25W Fast Charging
Wireless Charging Yes, 15W
Reverse Charging Yes, 4.5W
Video Playback Time 23 hours
Music Playback Time 77 hours
 

Samsung Galaxy Z Fold 6 Display

मेन डिस्पले

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 7.6 इंच की मेन स्क्रीन दी गई है। यह। 2160 x 1856 पिक्सल रेजोल्यूशन वालीQXGA + डिस्प्ले है, जो Dynamic AMOLED 2X पैनल पर भी बनी हुई है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits ब्राइटनेस पर काम करती है। सैमसंग ने इसे Infinity Flex Display का नाम दिया गया है। बता दे कि फोन को ओपन करने के बाद स्क्रीन ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.9:18 हो जाता है।

कवर डिसप्ले

Galaxy Z Fold 6 को फोल्ड करने के बाद 6.3 इंच की कर स्क्रीन सामने आती है इसे सेकंड स्क्रीन में भी कह सकते हैं। यह भी Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जो 22.1 : 9 ऑस्पेस्ट रेश्यो पर बनी हुई है तथा 2376*968 एचडी + रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है अच्छी बात है कि इस पर भी 120 Hz रिफ्रेश रेट का और 2600 नीटस ब्राइटनेस प्राप्त होती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 price in India

Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera Quality

Back camera

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल व्हाइट कैमरा दिया गया है जिसके साथ F/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल Alta Wide कैमरा तथा 3X ऑप्टिकल जूम और F/2.4 अपर्चर वाला 10MP वाला Telephoto कैमरा मौजूद है। फोन का बैक कैमरा 36 से 123 FOV सपोर्ट करता है तथा OIS Dual Pixel AF व PDAF जैसे फीचर से लेस है।

 

Also Read This

Oppo Reno 12 5G Series : 5000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरे के साथ 12 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च ये स्मार्टफोन

Front Camera

Galaxy Z Fold 6 मैं दो फ्रंट कैमरा दिए गए हैं । एक सेंसर जहां फोन को फोल्ड करते करने पर सामने आता है। वहां दूसरा सेल्फी कैमरा मोबाइल की में स्क्रीन के अंदर लगाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वाला कैमरा प्राइमरी डिस्प्ले के अंदर लगाया गया है,जो बाहर से दिखाई नहीं देता है। यह 4 मेगापिक्सल कैमरा है जो F/ 1.8अपर्चर पर काम करता है। वही कवर स्क्रीन पर F/2.2 अपर्चर वाला 10MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Performance

Galaxy Z Fold 6 फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 6.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4Nm फेब्रिकेशन पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3 गीगाहर्टज से लेकर 3.3 गीगाहर्टज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

यह प्रोसेसर AI तकनीक से लैस है जो ओवरऑल परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के साथ ही ग्राफिक्स भी बेहतर बनाता है वही फोन के अपग्रेड पेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है।Samsung Galaxy Z Fold 6 12 GB RAM को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह मोबाइल 256 जीबी, 512gb और 1tb स्टोरेज ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 की बैटरी

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 5G स्मार्टफोन 4400mAH की बैटरी को सपोर्ट करता है। वही इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 25 वोट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि मोबाइल 30 मिनट में 50% चार्ज कर सकती है।Galaxy Z Fold 6 में यूजर्स को Fast Wireless Charging 2.0 टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

 

 

5 thoughts on “Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India & Specification: AI फीचर्स के साथ लांच हुआ,सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन…”

Leave a Comment