Nissan X-Trail SUV : भारतीय कार बाजार में बड़ी साइज की SUV गाड़ीयो को अलग ही रुतबा है। लोग इन मल्टी पर्पस कारों को काफी पसंद करते हैं। मस्कुलर और बॉक्सी फ्रंट लुक इन एसयूवी की पहचान है। इस कड़ी में Nissan अपनी नई कार X-Trail लॉन्च करने जा रही है। इस कार में स्टाइलिश लुक और एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। कार लवर्स अब इस कार का बाजार में पहले से मौजूद Mahindra की हाई सेल कार Scorpio से तुलना कर रहे हैं।
Nissan X-Trail SUV Launch Date in India
यह हाई एंड बिग साइज कार 1 अगस्त को लांच होगी। कार की लंबाई 4680mm है। जिसमें यह ड्रेसिंग लुक देगी। इस कार में 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है जिससे यह टूटी सड़कों पर आराम से चल सकेगी। कार में 7 सीटर ऑप्शन और क्रूज कंट्रोल मिलेगा और यह कार 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आएगी। Nissan कि इसका की चौड़ाई 1840mm है। इसमें 8 इंच का इंफोटेंनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इसे हाई क्लास लुक देगा।
Nissan X-Trail SUV का डिजाइन
SUV का डिजाइन लगभग इसके ग्लोबल मॉडल की तरह ही होगा। इसमें क्रोम इंसर्ट के साथ V-शेप के ग्रील,LED डे रनिंग लाइट्स, स्प्लिट सेटअप के साथ हैंड लैंप क्लस्टर्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स, LED टेललैंप, पीछे की तरह Nissan X-Trail के बैच और स्पोर्टी स्किड प्लेट्स दी जाएगी।
Nissan X-Trail SUV Engine
इस नई निशान कार में 1.5 लीटर टर्बो पेंटर डीजल इंजन दिया जाएगा इसके साथ 15 वॉल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलेगा। यह सेटअप 163PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया जाएगा। हालांकि इसमें ग्लोबल मॉडल की तरह ई – पावर हाइब्रिड पावर ट्रेन का विकल्प नहीं होगा। एसयूवी में फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप मिल सकता है।
Nissan X-Trail SUV Features
भारतीय बाजार में आने वाली X-Trail SUV मैं 12.3 इंच का फूल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, सेकंड रो पर स्लाइडिंग और रीक्लिनिंग सिट्स, वायरलेस फोन चार्ज, रेन सेंसिंग वाइपर, 7 एयरबैग, ऑटो हॉल के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं।
Also read This
Tata Curvv : पनारोमिक सनरूफ से लेकर ADAS तक, इस धांसू फीचर्स लोडेड होगी टाटा कर्व
Nissan X-Trail SUV Specification
इंजन और पावर
इस फोर व्हीलर में 1995 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन लिया गया है जो 142bhp का मैक्सिमम पावर 4000 RPM पर और 200Nm का मैक्सिमम टॉर्क 2000 RPM पर उत्पन्न करता है।
Hyundai Alcazar Facelift: सितंबर में एंट्री मारेगी हुंडई की जबरदस्त एसयूवी।।
ब्रेक और टायर्स
इसमें कंपनी द्वारा ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है और इसके अगले और पिछले चारों उपाय में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और रियर सीट बेल्ट दिए गए हैं।
माइलेज और परफार्मेंस
यह फोर व्हीलर 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करेगी जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 65 लीटर है।
चेसिस और डाइमेंशन
इसकी कुल लंबाई 4630mm, चौड़ाई 1785mm , ऊंचाई 1685mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 और व्हीलबेस 2630mm है।
अन्य फीचर
इसमें पावर स्ट्रिंग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशनर और एलॉय व्हील्स शामिल है।
Nissan X-Trail SUV की कीमत
भारतीय बाजार में Nissan X-Trail SUV Car की कीमत इसके अलग-अलग कलर वेरिएंट और शहरों में भिन्न हो सकती है अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई X-Trail को भारतीय बाजार में तकरीबन 40 लख रुपए की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है लांच होने के बाद इसका मुकाबला स्कोडा कोडीएफ और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे कारों से होगा।
आपको यह जानकारी कैसे लगे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और अपने दोस्तों में शेयर करें और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे।
5 thoughts on “भारत की सड़कों पर जल्द दिखेगी Nissan X-Trail SUV की 33 kmpl माइलेज देने वाली कार।। नई लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ जानिए इसकी कीमत।”