भारत के टेक मार्केट में हुए जबरदस्त स्मार्टफोन की एंट्री ली है, सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च Oppo F21 Pro 5G इसकी फीचर्स और कीमत जानकार हो जाओगे हैरान।
आजकल सभी टेक कंपनी एक से एक स्मार्टफोन नए-नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच ओप्पो ने भी अपना प्रीमियम फीचर्स वाला बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, पावरफुल प्रोसेसर और DSLR की तरह काम करने वाला AI कैमरा और बड़ी स्टोरेज के साथ।
Oppo F21 Pro 5G Specification
Android 12 के साथ लांच होने वाला स्मार्टफोन में कई सारी खुबिया है .अगर आप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार Oppo F21 Pro 5G Specification और प्राइस जरूर देखें क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon™ 695 (SDM695) प्रोसेसर दीया गया है।साथ ही 5G जैसा कई features मिल रहे हैं जो नीचे दिए गए हैं।
Oppo F21 Pro 5G Display
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन में लगाया है सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला 6.43 इंच का AMOLED Display जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 pixel और डेंसिटी 409 PPI है। इसमें काफी बेहतरीन डिस्पले लगाया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इस डिस्प्ले में आंखों की सुरक्षा के लिए AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है।
इस स्मार्टफोन में स्क्रोलिंग और गेमिंग के दौरान बेहद स्मूथ और फ्यूइड परफार्मेंस के लिए सामान्य मोड में 430 निट्स और हाइ मोड में 600 निट्स की हाई ब्राइटनेस मोड दिया है। जो कड़ी धूप मे भी कंटेंट को आसानी से देखने में मदद करते हैं यह 16.7 मिलियन रंग उत्पादन करता है। स्मार्टफोन में खरोच और टूटने की से बचने के लिए काफी पावरफुल डिस्प्ले दिया गया है तथा इस फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए बटन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर भी दिया गया है।
Oppo F21 Pro 5G Camera
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो DSLR की तरह जबरदस्त काम करता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का पावरफुल AI मेन कैमरा सेंसर जो DSLR से कम नहीं, वही 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप कैमरा सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। जिससे 1080P, 720P तथा GIF मैं फोटो वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं यह कैमरा OIS वर्जन AI से लेंस है, जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम कर सकते हैं।
स्मार्टफोन के कैमरे की सबसे खास बात है कि इसमें वीडियो शूटिंग 30 fps पर कर सकते हैं तथा हाई क्वालिटी में दस्तावेज का फोटो और उसका वीडियो ले सकते हैं। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, ब्यूटी सेल्फी, स्क्रीन फील लाइट, रात्रि मोड जैसी सुविधा उपलब्ध है। जिससे रात में भी अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो ले सकते हैं। वही इस फोन में सेल्फी कैमरा भी काफी लाजवाब होने वाला है , इसमें दिया है कि 16 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी वाला कैमरा जिससे 1080P, 720P, में विडियो शूटिंग 30 fps पर भी कर सकते है।
Oppo F21 Pro 5G Ram and Storage
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग और स्टोरेज के लिए दमदार कांबिनेशन दिया गया है जो 8GB का पावरफुल रैम LPDDR4X के साथ है जो 2133 MHz, 2 x 16 – bit से लैस है।
वही स्मार्टफोन में 128 जीबी का UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। जिसमें ग्राफिक एडिटिंग करने में और भी आसान है जो मल्टीप्ल टास्क, ब्राउजिंग, एक साथ कई एप्स के बीच स्विच होकर जाने में सक्षम है। इतने स्टोरेज में गेम्स, फिल्में, तस्वीर और संगीत आसानी से स्टोर कर सकते हैं। अगर आपको भविष्य में और ज्यादा रैम और स्टोरेज की जरूरत पड़े तो आप इसमें 1TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Oppo Reno 12 Pro Launch Date, Specification & Price in India:बेहतरीन फीचर के साथ यह दमदार स्मार्टफोन
Oppo F21 Pro 5G Processor
Oppo F21 Pro 5G के स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक Qualcomm Snapdragon™ 695 (SDM695) का प्रोसेसर लगाया गया है जो 8 cores, up to 2.2 GHz CPU की स्पीड से इस फोन को और भी बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है तथा इसमें Adreno™ 619 @840MHz का GPU भी लगाया गया है, जिससे मल्टीप्ल टास्क ब्राउजिंग एक साथ कई एप्स के बीच स्विच होकर जाने में सक्षम होंगे।
Also Read This
Motorola Edge 50 Pro का नया दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
अब Iphone को कड़ी टक्कर देने आया Motorola Edge 60 Ultra का नया धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप हाई स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग सोशल मीडिया का इस्तेमाल वीडियो देखना और गेम खेलना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि इसमें कोई भी काम आसान नहीं से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोसेसर एक साथ 18 एप्स को कंट्रोल करने में सक्षम है जो काफी कमाल का फिचर्स है।
Oppo F21 Pro 5G Battery
इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAH की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 33 वोट का सुपर चार्जर दिया गया है। जिससे मात्र 65 मिनट में 100% चार्ज कर सकता है।
Oppo F21 Pro 5G कनेक्टिविटी
Oppo F21 Pro मैं वहीं इसके अलावा इसमें अन्य सपोर्ट देखने को मिलेगा जैसे ड्यूल 5G, 4G VoLTE, पावरफुल 802. 11 2.4 GHz/5GHz WiFi कनेक्टिविटी, 5.0 ब्लूटूथ इत्यादि जिसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Oppo F21 Pro 5G Price
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 19 अप्रैल 2024 को लांच किया गया था। जिसका प्राइस 16799 रुपए रखा गया था।यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट जैसे अन्य स्टोर पर स्टार लाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध है जहां से इस फोन को खरीद कर इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं।
आपको यह जानकारी कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें इसी तरह के आर्टिकल देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए धन्यवाद
Disclaimer: हमारे द्वारा इस लेख में जो जानकारी दी जाती है वह इंटरनेट से प्राप्त की गई है और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट techxfusion.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे धन्यवाद।