Redmi 13 5G धांसू फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Redmi 13 5G : स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। शो मी ने इस फोन में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन के साथ लाया गया है फोन दो कलर ऑप्शन में आया है फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लांच किया गया है रेडमी के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के जरिए की जाएगी। फोन में 108 मेगापिक्सल में कैमरा जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं इसमें स्नैपड्रेगन प्रोसेसर मिलता है यह सेगमेंट में 5G फोन में सबसे बड़े डिस्प्ले वाला डिवाइस थी फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के साथ सेल डेट जानने के लिए अंत तक बने रहे।

Redmi 13 5G Specification:

Android 14 के साथ लांच होने वाला स्मार्टफोन में कई सारी खुबिया है .अगर आप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार Redmi 13 5G Specification और प्राइस जरूर देखें क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 6080 MT6833 प्रोसेसर दीया गया है।साथ ही 5G जैसा कई features मिल रहे हैं जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Component Details
Processor MediaTek Dimensity 6080 MT6833
CPU Octa core (2.4 GHz, Dual core Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core Cortex A55)
GPU Mali-G57 MC2
RAM 6 GB LPDDR4X
Operating System (not explicitly listed; typically Android-based)
Display Type AMOLED
Display Size 6.67 inches (16.94 cm)
Display Resolution 1080×2400 pixels (FHD+)
Refresh Rate 120 Hz
Touchscreen Capacitive, Multi-touch
Screen Protection Corning Gorilla Glass v5
Camera Setup (Rear) 108 MP (wide) + 8 MP (ultra-wide) + 2 MP (macro)
Rear Camera Video Recording 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Front Camera 16 MP
Front Camera Video Recording 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Battery Capacity 5000 mAH
Charging Fast charging (33W)
Storage 128 GB (UFS 2.2), expandable up to 1 TB
SIM Slots Dual SIM (Nano)
5G Support Yes (bands specific to region)
4G/3G/2G Support Yes
Wi-Fi Wi-Fi 5 (802.11 b/g/n/ac), 5GHz
Bluetooth v5.3
NFC No
USB Connectivity USB Type-C, USB OTG
Audio 3.5mm audio jack, loudspeaker, Dolby Atmos
Sensors Side-mounted fingerprint sensor, accelerometer, gyroscope, proximity sensor, light sensor, compass
Build Plastic back, bezel-less design with punch-hole display
Dimensions 161.11 x 74.95 x 7.6 mm
Weight 173.5 grams
Colors Arctic White, Stealth Black, Prism Gold, Chromatic Purple
Waterproof Splash-proof, IP54
Ruggedness Dust-proof

 

 Redmi 13 5G Display

स्मार्टफोन में 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.20 प्रतिशत है। फोन HDR 10 + सपोर्ट के साथ आता है रेडमी का इयरफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड Xiaomi के लेटेस्ट HyperaOs पर करेगा।

Redmi 13 5G Camera

फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 108 एमपी का में कैमरा दिया गया है फोन में बैक साइड में दो एमपी का सेंसर मिलता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है फोन 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है फोन में सिंगल स्पीकर दिए गए हैं इसमें फास्ट साउंड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है इसमें IR Blaster सेंसर भी दिया गया है।

 Redmi 13 5G Battery

Redmi 13 5G ka phone 5030 mAH की बैटरी के साथ आता है इसमें 33 वोट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है इस फोन को 50% चार्ज होने में 30 मिनट लगते हैं।

Also Read This :

Oppo Reno 12 5G Series : 5000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरे के साथ 12 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च ये स्मार्टफोन

Oppo Reno 12 Pro Launch Date, Specification & Price in India:बेहतरीन फीचर के साथ यह दमदार स्मार्टफोन

Redmi 13 5G processor

Redmi 13 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 MT6833 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi के लेटेस्ट HyperaOs पर करेगा।

Redmi 13 5G Price in India

Redmi 13 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Hawaiian Blue और black Diamond शामिल है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आया है इसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है फोन का टॉप वैरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है।
फोन के बेस वेरिएंट को 13999 में लॉन्च किया गया है ,ऑफर के तहत इसे 12999 में खरीदा जा सकेगा। इसका टॉप वैरियंट 15499 में आया है फोन पर ₹1000 का ऑफ मिलेगा! इसकी सेल 12 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment

Exit mobile version